चंडीगढ़ नगर निगम ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए 90 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कर्मचारियों को फोन पर सूचना देकर अगले दिन से ड्यूटी पर न आने के लिए कहा गया, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। इसके बाद आउटसोर्स कर्मियों ने चंडीगढ़ की मे
.
अलग-अलग विभागों से 90 कर्मियों को हटाया जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उनमें 47 फायरमैन, 16 ड्राइवर, 4 डेटा एंट्री ऑपरेटर, 7 माली, 7 एमटीएस, 3 चपरासी और 6 सफाई कर्मचारी शामिल हैं।
मेयर हरप्रीत कौर बबला चंडीगढ।
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी मिली है, और मैं इसे लेकर चिंतित हूं। नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करूंगी और इस पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकालने की कोशिश करूंगी ताकि किसी कर्मचारी को परेशानी न हो।
जसबीर सिंह बंटी, सीनियर डिप्टी मेयर चंडीगढ।
चंडीगढ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कहा पहले एक अफसर सिफारिश में इन कर्मियों को रख लेते है और बाद में निकालना दूसरा निकालना शुरू कर देता है।