रायसेन के सागर रोड पर शनिवार दोपहर को एक बस और लोडिंग ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के दो टुकड़े हो गए, लेकिन उसमें सवार दो भाई बच निकले। घटना का वीडियो पास की चावल मिल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।
.
हादसा उस वक्त हुआ जब भोपाल से सागर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में भूपेंद्र लोधी और उनका भाई सवार थे। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन दोनों भाइयों की जान बच गई। भूपेंद्र लोधी को पैर में चोट आई है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके भाई को मामूली खरोंचें आई हैं।
हादसे में ऑटो के दो टुकड़े हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के अनुसार भोपाल-सागर रोड पर बसें अक्सर तेज रफ्तार में दौड़ाई जाती हैं। ऐसे में इस मार्ग पर दुर्घटनाएं आम बात हो चुकी हैं।