मध्यप्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चयन के लिए रायशुमारी का दौर जारी है। रायसेन में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए गुरुवार शाम 4 बजे जिला भाजपा कार्यालय में रायशुमारी शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। इस बैठक में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के
.
इस रायशुमारी में भाजपा संगठन की ओर से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनीता चपरा और भोपाल-रायसेन-नर्मदापुरम संभाग के पर्यवेक्षक, जाबरा से विधायक राजेंद्र पांडे भी शामिल रहे। इसके अलावा, विधायक, सांसद, मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
निर्वाचन अधिकारी अनीता चपरा और पर्यवेक्षक ने कहा कि जिला अध्यक्ष पक की घोषणा सर्वसम्मति से होगी।
राकेश शर्मा को फिर से मिल सकती हैं जिम्मेदारी
भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रदेश में 30 दिसंबर तक सभी जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। रायसेन जिले में वर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के कार्यकाल को अभी डेढ़ साल ही हुआ है, लेकिन उन्हें एक बार फिर से जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
देखें तस्वीरें-
रायसेन बीजेपी कार्यालय में रायशुमारी के बाद स्वास्थ्य राज मंत्री सहित विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करते निर्वाचन अधिकारी अनीता चपरा और पर्यवेक्षक राजेंद्र पांडे।