किन्नर समाज का राई नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
रायसेन के महामाया चौक पर श्री हिंदू उत्सव समिति ने रंग पंचमी पर कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, पारंपरिक गीत और कविताओं की प्रस्तुतियां हुईं। किन्नर समाज का राई नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
.
समिति के वर्तमान अध्यक्ष अनिल चौरसिया और कार्यकारी अध्यक्ष रवि खत्री की उपस्थिति में ये आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी पूर्व अध्यक्षों ने भी भाग लिया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
पत्रकार हरीश मिश्रा और राजकिशोर सोनी ने अपनी कविताओं और रचनाओं से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इस आयोजन में संघर्ष शर्मा, भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी, शैलेंद्र शर्मा, पार्षद कैलाश ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्य शामिल हुए। रंग पंचमी का यह कार्यक्रम सांस्कृतिक और भक्ति के रंगों से सराबोर रहा।
तस्वीरों में देखें रायसेन की रंग पंचमी…