Homeछत्तीसगढराहुल गांधी पर विजयवर्गीय का तंज: कैलाश बोल - एक गांधी...

राहुल गांधी पर विजयवर्गीय का तंज: कैलाश बोल – एक गांधी ने गरीबों के लिए जिंदगी जी, एक गांधी थाईलैंड में छुट्टी मनाते और बीफ खाते हैं – Raipur News



रायपुर पहुंचने ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात की।

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय रायपुर पहुंचे मंगलवार को रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा दरअसल प्रदेश कांग्रेस राज्य में पदयात्रा कर रही है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह

.

इसी के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह कौन से गांधी की बात कर रहे हैं। वह गांधी जो देश के लिए जिया करते थे या वह गांधी जो हिंदी में ठीक से गांधी भी नहीं लिख सकते। राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह गांधी तो देश के गरीबों के लिए अपने कपड़े उतार कर जीते थे बकरी का दूध पिया करते थे यह गांधी टू थाईलैंड जाकर छुट्टी मनाते हैं। वह गांधी तो गाय की पूजा करते थे यह गांधी तो बीफ खाता हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा उन गांधी को तो हम भी मानते हैं उनका पूरा सम्मान करते हैं मगर यह गांधी देश के लिए कहीं ना कहीं नकारात्मक है। रायपुर एयरपोर्ट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का जोरदार स्वागत बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने किया। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशभर में दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। राजनांदगांव में भी एक ऐसा ही कार्यक्रम बीजेपी ने रखा है। राजनांदगांव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैलाश विजयवर्गीय आज छत्तीसगढ़ पहुंचे।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज जिस संविधान की कॉपी को लेकर कांग्रेस के नेता घूम रहे हैं, उस संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम भी कांग्रेस ने किया। विजयवर्गीय ने कहा कि जिस संविधान की कॉपी को लेकर राहुल गांधी और तमाम नेता घूम रहे हैं उस संविधान की कॉपी में क्या रामजी और हनुमान जी का चित्र है ? कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आपातकाल में कांग्रेस ने क्या किया है देश और देश के लोगों के साथ ये हम सभी जानते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह से विदेशों में जाकर राहुल गांधी भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं वो दुर्भाग्यजनक हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वक्फ बोर्ड की सच्चाई अब पूरा देश समझ चुका है। वक्फ बोर्ड के नाम पर कुछ लोग जमीन की खरीद फरोख्त का काम किया करते थे अब ये नहीं चलेगा. मुस्लिम लोग भी इस बात को समझ चुके हैं।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर बरसे:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसक घटनाओं पर कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी को हिंदुओं की तनिक भी चिंता नहीं है। ममता बनर्जी को बस चिंता है तो अपनी कुर्सी की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version