Homeउत्तर प्रदेशDDU ने 2025-26 एकेडमिक सेशन का कैलेंडर किया रिलीज: सभी सेमेस्टर...

DDU ने 2025-26 एकेडमिक सेशन का कैलेंडर किया रिलीज: सभी सेमेस्टर की क्लासेज- एग्जाम डेट्स फिक्स, न्यू स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन- क्लासेज 16 जुलाई से – Gorakhpur News



दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने 2025-26 एकेडमिक ईयर का ऑफिशियल कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें सभी सेमेस्टर—फर्स्ट, थर्ड, फिफ्थ, सेकंड, फोर्थ, सिक्स्थ और एथ से जुड़े क्लासेज, प्रैक्टिकल्स, एग्जाम्स और हॉलीडे ब्रेक्स की डेट्स को क्लियरली डिफाइन

.

फर्स्ट सेमेस्टर (नव प्रवेशी स्टूडेंट्स) के लिए इंपॉर्टेंट डेट्स:

• एडमिशन क्लोजिंग डेट: 15 जुलाई 2025

• ओरिएंटेशन प्रोग्राम (दीक्षारम्भ): 16 से 22 जुलाई के बीच

• क्लासेज स्टार्ट: 16 जुलाई

• टीचिंग पीरियड एंड: 1 नवम्बर (90 डेज़ का टीचिंग सेशन)

• प्रैक्टिकल एग्जाम: 10 नवम्बर तक

• सेमेस्टर एग्जाम: 11 नवम्बर से 10 दिसम्बर

• रिजल्ट डिक्लेरेशन: 5 जनवरी 2026

• विंटर वेकेशन: 21 दिसम्बर से 5 जनवरी

थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर (कंटिन्युइंग स्टूडेंट्स):

• क्लासेज स्टार्ट: 1 जुलाई 2025

• एंड ऑफ टीचिंग: 20 अक्टूबर

• प्रैक्टिकल एग्जाम्स: 31 अक्टूबर तक

• मेन एग्जाम्स: 11 नवम्बर से 10 दिसम्बर

• रिजल्ट: 5 जनवरी 2026

ईवन सेमेस्टर (सेकंड, फोर्थ, सिक्स्थ, एथ):

• क्लासेज स्टार्ट: 6 जनवरी 2026

• टीचिंग एंड: 15 अप्रैल

• प्रैक्टिकल: 20 अप्रैल तक

• सेमेस्टर एग्जाम: 11 अप्रैल से 10 मई

• रिजल्ट: 15 जून

• समर वेकेशन: 1 जून से 30 जून

CBCS सिस्टम के तहत स्ट्रक्चर्ड कैलेंडर

यूनिवर्सिटी ने यह पूरा कैलेंडर CBCS (चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के अंडर डिजाइन किया है। वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि सभी एकेडमिक एक्टिविटीज टाइमबाउंड और ऑर्गेनाइज्ड तरीके से हों, जिससे स्टूडेंट्स को आगे की स्टडी या करियर प्लानिंग में किसी तरह की डिले न हो।

उन्होंने कहा, “हर सेमेस्टर में क्लासेज से लेकर एग्जाम्स तक, सब कुछ एक प्रॉपर टाइमलाइन के तहत होगा। इससे ना सिर्फ पढ़ाई की क्वालिटी इंप्रूव होगी, बल्कि रिजल्ट प्रोसेस भी फास्ट और ट्रांसपेरेंट रहेगा।”

यूनिवर्सिटी ने यह शेड्यूल UGC के स्टैंडर्ड गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए फाइनल किया है, और सभी डिपार्टमेंट्स को इंस्ट्रक्शन दिया गया है कि उसी के मुताबिक एकेडमिक एक्टिविटीज प्लान करें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version