Homeछत्तीसगढरिश्वत मांगने वाले डाटा प्रबंधक की नौकरी गई: प्रोत्साहन राशि का...

रिश्वत मांगने वाले डाटा प्रबंधक की नौकरी गई: प्रोत्साहन राशि का 65 प्रतिशत मांगा, जांच में दोषी पाए गए; कर्मचारियों को धमकी भी दी थी – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News



रिश्वत मांगने के आरोप में स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के विकासखंड डाटा प्रबंधक शिवम गौतम सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत के विकासखंड डाटा प्रबंधक शिवम गौतम को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर स्वास्थ्य कर्मचारियों से रिश्वत मांगने और धमकाने का आरोप था।

.

शिवम गौतम पर आरोप है कि उन्होंने विकासखंड के स्वास्थ्य कर्मचारियों से प्रोत्साहन राशि का 65% हिस्सा मांगते हुए धमकी दी थी। गौतम ने कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें यह हिस्सा नहीं दिया गया, तो वे उनका गोपनीय प्रतिवेदन (CR) खराब कर देंगे और नौकरी से हटवा देंगे।

इस मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।

जांच में लेनेदेन की हुई पुष्टि शिकायत मिलने के बाद कोरिया कलेक्टर के आदेश पर एक जांच समिति गठित की गई। समिति ने बैंक स्टेटमेंट और गवाहों के बयान के आधार पर मामले की जांच की। जांच में राशि के लेन-देन की पुष्टि हुई, जिससे गौतम पर लगे आरोप सही साबित हुए।

28 मार्च को दिया गया था जवाब देने का मौका जांच समिति ने 28 मार्च को शिवम गौतम को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया था। लेकिन वे कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नीति के तहत बर्खास्तगी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मानव संसाधन नीति 2018 के तहत कार्रवाई की। नीति की धारा 34.3 के अनुसार, उनकी संविदा सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version