Homeझारखंडरिहायशी इलाके में विवाह भवन बनने से परेशान नागरिकों ने उपायुक्त से...

रिहायशी इलाके में विवाह भवन बनने से परेशान नागरिकों ने उपायुक्त से लगाई गुहार, डीजे, हुड़दंग और अवैध कब्जे की शिकायत

धनबाद, 2 मई 2025:जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के जनता दरबार में शुक्रवार को नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सामने आईं। अशर्फी हॉस्पिटल के सामने बापू आईटीआई कैंपस स्थित एक रिहायशी इलाके में विवाह भवन निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं।

निवासियों ने उपायुक्त को बताया कि इस विवाह भवन के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है। भवन के मालिक द्वारा उनके मकानों की खिड़कियों को लोहे के एंगल, फ्लेक्स और झालरों से ढक दिया गया है, जिससे हवा और रोशनी का प्रवेश रुक गया है। समारोह के दौरान शराब, सिगरेट और अन्य नशा कर हुड़दंग मचाया जाता है। देर रात तक डीजे बजाना और आतिशबाजी कॉलोनीवासियों की नींद छीन लेती है।

शिकायत में यह भी कहा गया कि विवाह भवन संचालक द्वारा सार्वजनिक जमीन पर फर्जी डीड के ज़रिए कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट तक की नौबत आ रही है। लोगों ने वाहन पार्किंग से रास्ता बाधित होने की भी समस्या बताई।इन समस्याओं को सुनकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जनता दरबार में अन्य शिकायतों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अबुआ आवास की स्वीकृति और भूमि कब्जा विवाद भी शामिल थे। मौके पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version