आसनसोल, 2 मई 2025:रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने हावड़ा-राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सुविधा यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध कराने और यात्रा अनुभव को सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 12352/12351 (राजेंद्र नगर-हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस) में यह अतिरिक्त कोच 1 मई 2025 से राजेंद्र नगर से और 2 मई 2025 से हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेनों में जोड़ा जाएगा।
इस नये कोच के जुड़ने से प्रत्येक फेरे में 72 अतिरिक्त बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे लंबी प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है और आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास जारी रहेंगे।