Homeमध्य प्रदेशरीवा में मिला लापता 6वीं का छात्र: स्कूल से गायब होना...

रीवा में मिला लापता 6वीं का छात्र: स्कूल से गायब होना बताया था, पड़ोसी बोले- हमने मोहल्ले में देखा; मां और मामा की भूमिका संदिग्ध – Shahdol News


फीस बकाया मामले में लापता छात्र रीवा से दस्तयाब हुआ है। पुलिस गुरुवार शाम बच्चे को रीवा से ब्यौहारी के लिए लेकर निकली है। इस मामले में एक तरफ जहां स्कूल प्रबंधन कटघरे में हैं। वहीं दूसरी ओर बच्चे के लापता होने के मामले में खुद मासूम की मां और उसका मा

.

बच्चे के लापता होने के मामले में परिजन और पड़ोसियों समेत स्कूल प्रबंधन के बयानों में अंतर आया है। जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

परिजन बोले- फीस बाकी होने से स्कूल प्रबंधन करता था परेशान

दरअसल, मंगलवार सुबह ब्यौहारी के सूखा तिराहे के पास स्थित ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाला छात्र स्कूल से लापता हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की फीस बकाया है। इस कारण स्कूल प्रबंधन छात्र को प्रताड़ित करते थे।

पुलिस को छात्र रीवा में मामा के साथ मिला है।

इसी कारण से उनका बच्चा लापता हो गया है। मंगलवार शाम तक परिजनों ने बच्चे की तलाश की। इसके बाद शाम तो वो ब्यौहारी पुलिस के पास पहुंचे। बुधवार को पुलिस ने मामले को लगभग सुलझा लिया। गुरुवार को छात्र का लोकेशन मिल गया। अब शुक्रवार को पुलिस सभी को एक बार फिर बयान के लिए थाना बुलाएगी।

मां ने स्कूल पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

छात्र की मां आशा चतुर्वेदी ने पुलिस से बताया कि छात्र के पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। पिछले कई महीनों से छात्र के पिता घर नहीं आए, जिसकी वजह से उन्होंने स्कूल की फीस जमा नहीं की थी। मां का कहना है कि वह छठवीं कक्षा में पढ़ता है और स्कूल की तीन माह की फीस लगभग दो हजार बकाया थी।

कई दिनों से स्कूल प्रबंधन मां को फोन कर इसकी जानकारी दे रहा था। लेकिन मां ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी। मां का आरोप है कि अंश को सभी बच्चों के सामने खड़ा कर कई दिनों से टीचर उसे फीस लाने की बात कह रहे थे। जिसकी वजह से बच्चा दबाव में था और घर में पैसा ना होने की वजह से स्कूल की फीस छात्र की मां ने जमा नहीं की थी।

प्रबंधन पर स्कूल से भगाने का आरोप

मां ने स्कूल के प्राचार्य प्रशांत निगम पर आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार सुबह जब छात्र स्कूल पहुंचा तो प्राचार्य प्रशांत निगम ने उसे स्कूल से भगा दिया और यह कहा कि जब तक फीस लेकर नहीं आओगे तब तक स्कूल के अंदर कदम नहीं रखना।

छात्र की मां का यह गंभीर आरोप स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहा है। मां का कहना है कि जब वह घर नहीं पहुंचा तब मां ने स्कूल में जाकर छात्र का पता किया तो पता लगा कि प्राचार्य ने उसे सुबह ही स्कूल से भगा दिया था।

विरोधाभास बयान से खुल गया राज

पुलिस ने छात्र के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद कड़ाई से पड़ताल में जुट गई। परिजनों ने पहले बयान दिया कि छात्र सुबह स्कूल गया था। लेकिन पड़ोसियों के बयान में उसे सुबह 11 बजे के आसपास मोहल्ले में देखा गया था। पुलिस इसी बात को मुख्य सुराग मानकर जांच में जुट गई थी।

मामा के साथ बाइक में दिखा था छात्र

पूछताछ के दौरान पुलिस को इस बात के सबूत मिल गए थे कि दोपहर 12 बजे के लगभग छात्र अपने मामा के साथ बाइक में जाता हुआ लोगों को दिखाई दिया है। इधर, मां ने बताया छात्र साइकिल से स्कूल गया था। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो छात्र गुरुवार को अपने मामा के साथ रीवा में पुलिस को मिल गया। अब पुलिस इस मामले में मां और मामा को ही संदिग्ध मानकर चल रही है।

छात्र को ब्यौहारी लाया जा रहा

लापता छात्र रीवा में मिल गया है। पुलिस उसे ब्यौहारी लेकर आ रही है। छात्र की साइकिल पुलिस को पहले मिली थी। स्कूल प्रबंधन के भी बयान लिए गए हैं। शुरुआती जांच में परिजन और अन्य लोगों के बयान में अंतर आया है। अब मां और मामा से भी कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version