रीवा में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत सैकड़ों फरार वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने सबसे अधिक 23 वारंटी पकड़े हैं। इसी तरह जिलेभर में लंबे समय से फरार चल रहे
.
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पूरे जिले में वारंटियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। रात में भी कांबिंग गस्त के माध्यम से आरोपियों को पकड़ा जा रहा है।
इस अभियान के तहत हर थाने में तीन पुलिसकर्मियों और बड़े थानों में चार पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है। जो हर दिन सुबह होते ही वारंटियों की धर पकड़ के लिए निकल जाते हैं और देर रात तक धर पकड़ में लगे रहते हैं। अभी तक 177 वारंटी पकड़े गए हैं। लगातार टीमें गिरफ्तारी में लगी हुई हैं। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए वारंटियों को पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। अभी ये अभियान जिले में ही चल रहा है। लेकिन आने वाले समय में दूसरे शहरों में फरार हो चुके वारंटियों को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।