भिलाई में कुरुद कोहका रोड स्थित रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 अप्रैल की शाम कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें भाजपा के भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन का बेटा भी शामिल था। उसने लड़कों ना सिर्फ मारा बल्कि उनकी गाड़ियों मे
.
रूंगटा कॉलेज आर 1 में सोमवार को वार्षिक “व्योम फेस्ट” का आयोजन था। इस दौरान बीबीए सेकंड ईयर के छात्र ऋषि कादयान (18 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, भिलाई, का एक लड़की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। छात्रा ने पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन को यह बात बुलाई और वहां बुलाया।
देर रात तक जामुल थाने में डटा रहा पीड़ित पक्ष
जानकारी होते ही वैभव अपने दोस्त सोमू देवांगन व अन्य कुछ लड़कों के साथ वहां मारपीट करने पहुंच गया। उसने वहां अपने पिता की ऊंची पहुंच और जिलाध्यक्ष होने की धमकी दी। इस पर दूसरे ग्रुप के लड़कों ने भी उसके पिता को लेकर अपशब्द कर दिया। यह बात वैभव को इतनी नागवार गुजरी की उसने उन लड़कों को जमकर मारा और एक कार और एक एक्टिवा में तोड़फोड़ की।
वह कार जिसमें की गई तोड़फोड़
कहां और कैसे हुई पूरी घटना
यह घटना रूंगटा कॉलेज R1 के बाहर घटित हुई। ऋषि के अनुसार, कॉलेज गेट के बाहर वैभव देवांगन अपने साथियों के साथ पहुंचा और ऋषि के साथ मारपीट की। उन्होंने ऋषि की लाल रंग की ब्रेज़ा गाड़ी और एक स्कूटी में तोड़फोड़ की।
पुरुषोत्तम देवांगन, जिलाध्यक्ष, भाजपा भिलाई
जमकर हुआ बवाल, पहुंची पुलिस
ऋषि ने बताया कि वैभव और उसके साथियों ने उनके साथ काफी गाली गलौज कर मारपीट की। मारपीट में ऋषि के बाएं आंख के नीचे, पीठ और बाएं हाथ में चोटें आई हैं। इसके बाद उसने जामुल पुलिस को फोन कर सूचना दी। मारपीट के दौरान वैभव देवांगन, सोमू देवांगन और कई अन्य अज्ञात लड़के शामिल थे। इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ, जिससे लोगों की पूरी भीड़ जुट गई थी।
सरकार में पहुंच की धमकी
ऋषि का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें सरकार में पहुंच की धमकी दी। उन्होंने कहा “सरकार हमारी है, थाने में रिपोर्ट कराओ तो भी पुलिस कुछ नहीं करेगी। ऋषि का कहना है कि इस दौरान वैभव ने किसी पुलिसवाले को फोन किया और कह रहा था कि अगर ये लोग शिकायत दर्ज कराने आएं तो थाने में पकड़कर पीटना। हालाकि जामुल पुलिस ने ऋषि की शिकायत पर कई घंटे बाद वैभव देवांगन और सोमू देवांगन के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है वो जांच कर रहे हैं। कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।