हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक पड़ोस के घर से 9 हजार रुपए कैश व फोन का चार्जर चोरी कर भाग गया। पीड़िता ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग गया। कोसली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
रेवाड़ी के गुड़ियानी गांव निवासी मंजू ने बताया कि वह गांव में ही कॉस्मेटिक शॉप चलाती है। 17 अप्रैल की सुबह अपने घर में सुबह करीब पौने 6 बजे सो रही थी। इसी दौरान पड़ोसी सागर उनके घर में घुस आया। सागर ने घर में घुसकर उसके कमरे में हैंगर पर लटक रहे पर्स से 9250 रुपए चोरी कर लिए। उसने सागर को देख लिया और उसे पकड़ लिया। बेटे अंकित को बुलाने के लिए आवाज लगाई तो आरोपी उससे छूटाकर खेतों की तरफ भाग गया। आरोपी उनके घर से एक चार्जर भी चोरी कर ले गया।
कर लिया है मामला दर्ज: ASI यशपाल
कोसली थाना के जांच अधिकारी ASI यशपाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी के आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।