Homeहरियाणारेवाड़ी पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट: बोले डबल...

रेवाड़ी पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट: बोले डबल इंजन की सरकार हुई फेल, चंडीगढ़ का इंजन धुआं फेंक रहा – Rewari News


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम आज रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीराव के पक्ष में वोट की अपील करने के लिए पहुंचे।

हरियाणा के रेवाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के समर्थन में आज उनके पक्ष में वोट मांगने के लिए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट रेवाड़ी के गाँव भूड़ला में पहुंचे। गांव में पहुंचने पर फूल माला व पगड़ी से उनका स्वागत किया गया। सचिन पायल

.

किसान आंदोलन का भी सचिन पायलट ने किया जिक्र

गांव में लोगों को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा भाजपा के नेता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की बात न करके केवल धर्म की राजनीति करते हैं। भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान-पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम के नारे पर अटकी हुई है। पिछले 10 सालों में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। तीन काले कानून में किसानों को गोली-लाठियां खानी पड़ीं। किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद होने के बाद तीनों काले कानून वापस लेने पड़े।

सचिन पायलट के चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे लोग

बोले- वोट खराब करने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में

बीजेपी को घमंड करने की आदत हो गई है। अधिकांश लोग कांग्रेस की वोट खराब करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे उम्मीदवार थोड़े से पैसे लगाकर वोट खराब करने का काम कर रहे हैं। सभी दलों पर निशाना साधने के साथ-साथ मतदाताओं से भी कहा कि हाथी घोड़ा भैंस पर अपना वोट खराब मत करना। सचिन पायलट ने कहा इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है।

इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई है। हरियाणा में भाजपा का माहौल खराब है और लोकसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों को गांव में घुसने नहीं दिया। डबल इंजन की सरकार में एक इंजन दिल्ली में खराब हो गया और चंडीगढ़ वाला इंजन ने काम करना बंद कर दिया। चंडीगढ़ वाला इंजन अब धुआं फेंकने का काम कर रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version