बीते सोमवार को हुई इस घटना का फुटेज अब सामने आया है।
वडोदरा के वाघोडिया रोड पर बीते सोमवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। अब इस घटना का एक शॉकिंग सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार फुल स्पीड में टर्न ले रही एक कार से टकराता है।
.
कार की टक्कर से वह हवा में उछलकर सामने से आ रही एक पिकअप वैन से टकरा जाता है। इस भीषण हादसे में सिर्फ 4 सेकंड में ही बाइक सवार की मौत हो जाती है।
होटल जा रहा लंच करने
बाइक सवार की पहले टर्न लेकर कार से हुई टक्कर।
मृतक की पहचान मेहुल तड़वी के रूप में हुई है। मेहुल के पिता प्रवीणभाई ने पुलिस को बताया कि बेटे ने 6 महीने पहले ही स्पोर्ट बाइक खरीदी थी। मेहुल जीआईडीसी की एक कंपनी में जॉब करता था। बीते 17 सितंबर की दोपहर को मेहुल लंच करने ऑफिस से एक होटल की तरफ निकला था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया था।
राहगीरों ने घरवालों को सूचना दी
कार से उछलकर नीचे गिरने से पहले ही सामने से आ रही पिकअप वैन से टकराया।
प्रवीणभाई ने आगे बताया कि दोपहल के करीब 12:30 बजे मेहुल के मोबाइल से मुझे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था। उसने मुझे बताया कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। आप जल्द से जल्द वाघोडिया रोड के अपोलो कंपनी के मुख्य गेट के पास आ जाएं। हम तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटा सड़क पर पड़ा हुआ था। तब तक 108 एंबुलेंस भी आ गई थी। सिर पर गंभीर चोट लगने से मेहुल की मौत हो गई थी।
इस भीषण हादसे में सिर्फ 4 सेकंड में ही बाइक सवार की मौत हो गई.