Homeहरियाणारेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री के गांव में फायरिंग: बदमाशों ने 6...

रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री के गांव में फायरिंग: बदमाशों ने 6 राउंड फायर किए, बाल-बाल बचा युवक; पुलिस को कारतूस के ​​​खोखे मिले – Rewari News



ग्राम पंचायत रामपुरा। जहां बदमाशों ने युवक पर फायरिंग की।

हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री के गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने उस पर 6 राउंड फायर किए। हालांकि युवक घर में घुस गया, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को कारतूस के खोखे मिले हैं।

.

घटना के मंगलवार देर रात रामपुरा गांव की है। जानकारी अनुसार, कुतुबपुर गांव के रहने वाले गौरव अपने एक साथी के साथ टहल रहा था। इसी दौरान आरोपी तरुण पंडित अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया और गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

इलाके में दहशत का माहौल

जान बचाने के लिए गौरव एक घर में घुस गया, लेकिन वहां से लोगों ने उसे बाहर निकाल दिया। इसके बाद गौरव इधर-उधर भागता रहा और किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय की स्थिति बनी हुई है।

पुलिस को मिले कारतूस के खाली खोखे

सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर मयंक गुप्ता, डीएसपी और जिले की तीनों CIA टीम मौके पर पहुंचीं। पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस के खोखे मिले हैं। रामपुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार इससे पहले भी तरुण पंडित गौरव पर हमला कर चुका है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version