Homeहरियाणारेवाड़ी में पॉल्यूशन बोर्ड का एक्शन: HSVP स्टेट ऑफिसर को नोटिस...

रेवाड़ी में पॉल्यूशन बोर्ड का एक्शन: HSVP स्टेट ऑफिसर को नोटिस जारी; खाली जमीन पर जलने वाले कचरे पर रोक के लिए लिखा – Rewari News


रेवाड़ी कंटेनर डिपो के पास एचएसवीपी की खाली पड़ी जमीन पर जलता हुआ कचरा।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी मौसम में नमी के कारण पॉल्यूशन बढ़ने लगा हैं। जिसकी वजह से सांसों पर संकट का खतरा बन गया है। इसी कारण यहां भी ग्रैप-2 लागू कर दिया गया है। वहीं इसकी सख्ती से पालना के लिए एक्शन भी शुरू हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की

.

दरअसल, इस जमीन पर काफी संख्या में झुग्गी-झोपड़ी और अवैध कब्जे हैं। यहां आधे से ज्यादा एकड़ जमीन पर कचरा फैला हुआ है, जिसमें आए दिन आग लगाई जा रही है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैला रहता है। ये बढ़ते प्रदूषण के बीच घातक बन रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पॉल्यूशन बोर्ड ने नोटिस जारी कर जमीन को साफ कराने के लिए कहा है।

रेवाड़ी में सुबह के समय स्मॉग की हल्की चादर भी दिखाई देनी शुरू हो गई है।

झुग्गियों में रहने वाले लोग एकत्रित करते हैं कचरा

बता दें कि कंटेनर डिपो के पीछे और आसपास हरियाणा शहरी विकास परिषद की करीब दो एकड़ से ज्यादा जमीन खाली पड़ी है। रेलवे लाइन के साथ लगती इस जमीन की कभी डिपार्टमेंट ने सुध नहीं लगी। जिसकी वजह से यहां काफी सारी झुग्गियां बन गई। इन झुग्गियों में रहने वाले लोग शहर में कूड़ा बीनने का काम करते हैं। कचरे को झुग्गियों के पास ही लाकर एकत्रित किया जाता है। जरूरत की चीजों को निकालकर बाकी कचरे में खाली पड़ी जमीन पर ही आग लगाई जा रही हैं।

सुबह दिख रही स्मॉग की हल्की परत

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक्यूआई 300 तक पहुंच गया। सुबह के समय स्मॉग की हल्की परत भी दिखाई देने लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि हृदय और अस्थमा के रोगियों को सावधान रहने की जरूरत है। अगर वे समय रहते नहीं जागे तो हालात बद से बदतर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। प्रदूषण बढ़ने का एक कारण खुले में जलने वाला कूड़ा भी है।

कुछ दिन पहले जिला सचिवालय के पीछे ही कचरा जलता हुआ मिला था।

नोटिस के बाद आगामी कार्रवाई करेंगे; RO

रेवाड़ी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के RO हरीश शर्मा ने बताया कि कंटेनर डिपो के पीछे एचएसवीपी की काफी जमीन पड़ी है। जिस पर सीएनडी वेस्ट पड़ा हुआ है। एक तरह से ये डंपिंग पॉइंट बना है, जिस पर कचरे में आग लगती है। हमने उन्हें यहां से कचरा हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version