Homeमध्य प्रदेशसागर में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन: 28 दिसंबर...

सागर में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन: 28 दिसंबर तक पंजीयन करा सकते हैं प्रतिभागी, 6 विधाओं में होगा – Sagar News



खेल और युवा कल्याण, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सागर में किया जा रहा है। युवा उत्सव रविन्द्र भवन हॉल में आयोजित होगा। जिसमें इस वर्ष 6 विधाओं विज्ञान मेला एकल, समूहिक लोक नृत्य, सामू

.

जिला स्तर से समूह लोकगायन के सर्वश्रेष्ठ दल का चयन कर सीधे संभाग स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी। लोकनृत्य हिन्दुस्तानी स्टाइल का ही मान्य होगा। टेप, केसेट्स आदि पर प्रस्तुति मान्य नहीं की जाएगी। लोकगीत भारतीय गायन पर आधारित, क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है। फिल्मी गीत का प्रदर्शन मान्य नहीं होगा। जो भी प्रतिभागी युवा उत्सव में भाग लेना चाहते है वे रजिस्ट्रेशन फार्म कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर से ले सकते हैं।

आवेदन 28 दिसंबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिले के इच्छुक प्रतिभागी कार्यालयीन समय में कार्यालय से आवेदन लेकर 28 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कर भी जमा कर सकते हैं। युवा उत्सव के संबंध में अधिक जानकारी के लिए खेल परिसर सागर व नेहरू युवा केन्द्र सागर में मोबाइल नंबर 8109965876 और एनएसएस कार्यालय के मोबाइल नंबर 9425655902 पर संपर्क कर सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version