Homeहरियाणारेवाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट बाइक से घूम रहा युवक: पुलिस...

रेवाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट बाइक से घूम रहा युवक: पुलिस ने पकड़ा तो बोला पिता लाया, जांच में चोरी की निकली – Rewari News



हरियाणा के रेवाड़ी में बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है, जिसे युवक का पिता ने एक साल पहले किरायेदार से ली थी। पुलिस ने धारा 305,317(2),342(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

.

रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत देते हुए EHC टेकराम ने बताया कि वह ERV 576 पर तैनात है। विजय नगर गली नंबर 2 रेवाड़ी में एक युवक बाइक लेकर घूम रहा था। उन्होंने जांच के लिए रुकवाया तो बाइक रूकवाई और चेसिस नंबर से बाइक नंबर का मिलान किया तो अलग निकला। जब उन्होंने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पिता महेंद्र निवासी बामड़ बाइक लेकर आया था।

3 साल पहले चोरी हुई थी बाइक

जब पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि बाइक हिसार के नारनौंद निवासी हन्नी की है। जिसके संबंध में हनी से पूछताछ की गई ताे उसने बताया कि उसकी बाइक कान्हावास के पास किसी ढाबे से 5 दिसंबर 2022 को हिचोरी हो गई थी। वहीं बाइक को लेकर महेंद्र से पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्होंने एक साल पहले अपने किरायेदार देव पूनिया से ली थी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने धारा 305,317(2),342(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version