Homeराशिफलहनुमान जन्मोत्सव पर करें ये छोटा सा उपाय, बजरंग बली की कृपा...

हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये छोटा सा उपाय, बजरंग बली की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी !


Last Updated:

Hanuman Janmotsav 2025 Upay: हनुमान जी ऐसे देवता हैं जो सच्चे मन से की गई पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. ऐसे में आप सरल और प्रभावशाली उपाय के जरिए उनका आशीर्वाद प्राप्त कर …और पढ़ें

हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय

हाइलाइट्स

  • हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष उपाय करें.
  • चमेली का तेल, सिंदूर, दीपक, बूंदी के लड्डू का उपयोग करें.
  • हनुमान चालीसा का जाप करें और जय श्री राम बोलें.

Hanuman Janmotsav 2025 Upay: हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बहुत पवित्र और खास माना जाता है. यह पर्व भारत भर में श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान हनुमान का जन्म माता अंजनी और वानरराज केसरी के घर हुआ था. ऐसा माना जाता है कि वायु देवता के आशीर्वाद से हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए उन्हें ‘पवनपुत्र’ भी कहा जाता है. भगवान हनुमान अपने भक्तों के लिए सबसे प्रिय देवता माने जाते हैं. वे अपने भक्तों को शक्ति, साहस, सफलता, दृढ़ता और सुरक्षा का आशीर्वाद देते हैं. हनुमान जन्मोत्सव पर कुछ उपाय के जरिए आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इस उपाय के बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.

समस्त बाधाओं से मुक्ति के लिए

यह उपाय सभी लोग कर सकते हैं- गृहक्लेश हो, मनोकामना पूर्ति हो या मंगल दोष.

सामग्री:

चमेली का तेल (एक छोटी शीशी)

सिंदूर (एक छोटा पैकेट)

दो लौंग

एक मिट्टी का दीपक

बूंदी के लड्डू (प्रसाद के लिए)

विधि:

  • दीपक में चमेली का तेल डालें, दो लौंग उसमें रखें और प्रज्वलित करें.
  • जय श्री राम बोलते हुए दीपक को हनुमान जी के समक्ष रखें.
  • सिंदूर का पैकेट वहीं अर्पित करें.
  • बूंदी के लड्डू से हनुमान जी को भोग लगाएं.
  • यह उपाय केवल मंदिर में करें.
  • हनुमान चालीसा का जाप करें.
  • विशेष: अगर संभव हो तो हनुमान जी को चोला भी चढ़ाएं, लेकिन वह पंडित जी की सहायता से करें.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: कहीं आप भी तो सिरहाने नहीं रखते हैं पीने का पानी, हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार

नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए

  • अगर नौकरी नहीं लग रही, व्यापार में बार-बार रुकावट आ रही है, तो.
  • एक पीले या लाल कागज़ पर जय श्री राम 21 बार लिखें.
  • उसे एक धागे (कलावा) की सहायता से लपेटकर एक ताबीज जैसा बना लें.
  • इसे हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें.
  • महिलाएं चाहें तो यह कार्य पंडित जी से करवाएं.

शनि साढ़ेसाती या दशा से मुक्ति के लिए

  • अगर शनि की साढ़ेसाती चल रही है या शनि की दशा से कष्ट मिल रहा है.
  • जलेबी या इमरती लें और हनुमान जी को भोग लगाएं.
  • फिर उसे किसी गरीब व्यक्ति को मंदिर के बाहर दान कर दें.
  • साथ में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.
  • यह उपाय शनिदेव के दोषों से मुक्ति दिलाएगा और जीवन में स्थिरता लाएगा.

ये भी पढ़ें- Sarso Ke Tel Ka Upay: सरसों के तेल से कर लें ये उपाय, जीवन से दूर हो जाएंगी सारी बाधाएं, कामयाबी चूमेगी कदम!

महत्वपूर्ण बातें

  • पहला उपाय हर व्यक्ति को करना चाहिए.
  • इन उपायों को सुबह करना उत्तम रहेगा, ताकि दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
  • राम का नाम लेना न भूलें- जय श्री राम बार-बार बोलें.
homeastro

हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय, बजरंग बली की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी !



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version