लखनऊ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण याचिका दायर की गई है। यह याचिका पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वाड्रा द्वारा दिए गए कथित विवादास्पद बयान को लेकर है।
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस और अन्य की ओर से दायर याचिका में केंद्र सरकार को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं ने भारतीय न्याय संहिता के तहत वाड्रा पर कार्रवाई की भी मांग की है।
मामला बुधवार को न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ के सामने लगा था।लेकिन , समय की कमी के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस याचिका पर 2 मई को सुनवाई होगी।