Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ टुडे, 16 जनवरी- आपके काम की खबर: उत्तरायणी कौथिग मेला...

लखनऊ टुडे, 16 जनवरी- आपके काम की खबर: उत्तरायणी कौथिग मेला का तीसरा दिन, सैंया भए कोतवाल नाटक का मंचन आज – Lucknow News



नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 16 जनवरी दिन गुरुवार है…

.

हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं।

पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें…

सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं…
  • कहां बिजली नहीं आएगी?
  • सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर उपकेंद्र के कदम रसूल और खदरा फीडर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आंशिक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
  • राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र के एफ-ब्लॉक में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
  • वृंदावन सेक्टर-पांच डी उपकेंद्र और डालीबाग कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • फैजुल्लागंज उपकेंद्र के एनआरएम मार्ट, महावीर कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • बंगला बाजार उपकेंद्र, न्यू आलमबाग, शक्ति चौराहा उपकेंद्र की भी बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
  • कहां रहेगा डायवर्जन
  • इसकी सूचना नहीं है।

ज के इवेंट…

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/खेल
  • लखनऊ में अग्निवीर भर्ती का 7वां दिन, बाराबंकी के अभ्यर्थी होंगे शामिल।
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से AI हायर एजुकेशन समिट 2025 का आगाज सुबह 9:30 बजे से, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल।
  • सैंया भए कोतवाल नाटक का मंचन, स्थान – संगीत नाटक अकादमी, समय – 6:30 बजे
  • खादी फैशन शो शाम 6:00 बजे, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में।
  • शालीमार गेटवे माल आलमबाग में पंजाबी फूड फेस्टिवल मनाया जाएगा।
  • 19 से 25 जनवरी तक श्री मद भागवत राधारमण का आयोजन DAV कॉलेज ऐशबाग रोड पर पुंडरीक गोस्वामी महाराज द्वारा।
  • 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग-2025 (14 जनवरी से) में तीसरे दिन का आयोजन, स्थान- भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन निकट खाटू श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग गोमती तट, समय 2 बजे।
  • चौक स्टेडियम में फुटबाल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर के मुकाबले सुबह दस बजे से शुरू होंगे।

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • FSDA टोल फ्री हेल्पलाइन मुख्यालय: 18001805533
  • जिला स्तरीय हेल्पलाइन : 915223514492
इलेक्ट्रिक बसों की शिकायत का हेल्पलाइन नंबर
पार्क अपडेट
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में टिकट के दाम 5 रुपए बढ़ा दिए गए। अब 15 रुपए देने होंगे।
  • जुरासिक पार्क में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक एंट्री रहेगी। 3 साल से कम के बच्चों की फ्री एंट्री रहेगी।
बस और ट्रेन की बुकिंग
  • बसों के लिए यहां करें बुकिंग https://upsrtc.up.gov.in/
  • ट्रेन के लिए यहां से करें बुकिंग https://www.irctc.co.in/nget/train-search
पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
  • 15555 पर कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

परिवहन विभाग में टैक्स जमा करने के लिए

  • परिवहन विभाग, लखनऊ में वाहनों का टैक्स जमा करने में अगर समस्या आ रही तो 8005441031 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ट्रेनों के शेड्यूल में फेरबदल
  • महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 17 जनवरी से 28 फरवरी के बीच (28, 29 और 30 जनवरी को नहीं चलेगी) गाड़ी संख्या 04255 रिंग रेल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन प्रयाग जं.-अयोध्या कैंट-लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार होते हुए प्रयाग जं. रेल मार्ग पर संचालित की जाएगी।
  • ये ट्रेन प्रयाग जं. स्टेशन से सुबह 05:35 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी, जिसका फाफामऊ स्टेशन पर आगमन समय 05:49 एवं प्रस्थान 05:51 बजे, अयोध्या कैंट स्टेशन पर आगमन समय 10:10 एवं प्रस्थान 10:40, बाराबंकी स्टेशन पर आगमन 12:46 एवं प्रस्थान 12:48 बजे, मल्हौर स्टेशन पर आगमन 13:29 प्रस्थान 13:30 बजे, लखनऊ आगमन 14:10 बजे एवं प्रस्थान 14:40 बजे, बछरावां स्टेशन पर आगमन 16:09 एवं प्रस्थान 16 :10 रायबरेली 17:14 और प्रस्थान 17:16 बजे, अमेठी आगमन 18:35 एवं प्रस्थान 18:36 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ आगमन 19:33 व प्रस्थान 19:35 बजे, फाफामऊ आगमन 21:16 प्रस्थान 21:18 बजे एवं प्रयाग स्टेशन पर समय 21:30 बजे अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग 29 व 30 जनवरी को, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 29 को, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 30 जनवरी को वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। वहीं ट्रेन नंबर 22130 अयोध्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 29 जनवरी को अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 17 फरवरी से अगले आदेश तक 24 एवं 27 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 19 फरवरी से अगले आदेश तक 26 फरवरी एवं 01 मार्च को छोड़कर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 06071/06072 एमजी रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल)-गोमतीनगर स्पेशल छह फेरे लगाएगी। 06071 एमजी रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल)-गोमतीनगर कुंभ मेला 18 जनवरी, 15 फरवरी और 01 मार्च को चेन्नई सेन्ट्रल से दोपहर 02:20 बजे चलकर गुडुर, नेल्लूर, ओंगोल, चीराला, तेनाली, न्यू गुंटूर, विजयवाड़ा जं., खम्मम, वरंगल, सिरपूर कागज नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी और अयोध्या धाम होकर तीसरे दिन गोमतीनगर दोपहर 02:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में 06072 गोमतीनगर-चेन्नई सेन्ट्रल स्पेशल 21 जनवरी, 18 फरवरी और 04 मार्च को गोमती नगर से रात 03:45 बजे चलेगी और दूसरे दिन चेन्नै रात 11:55 बजे पहुंचेगी।
  • सकूरबस्ती स्टेशन पर मैकेनिकल इन्टर लॉकिंग को आधुनिक इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग में बदला जा रहा है। इसके कारण 12 और 14 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-सोनीपत-गोहना-जिंद के रास्ते चलाई जाएगी। डिब्रूगढ़ से 13 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस दिल्ली किशनगंज में 30 मिनट डिले होगी।
  • ट्रेन नंबर 04217/04218 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन 22 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
  • 05053/05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 14 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 15 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
नई और स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ से आवाजाही करने वाली ये ट्रेन अब पैसेंजर ट्रेन होंगी

इनके नंबर में हुआ है बदलाव

ट्रेन नाम नया नंबर पुराना नंबर अब किराया पहले किराया

  • झांसी-लखनऊ पैसेंजर 51813/51814 01823/01824 60 110
  • लखनऊ-शाहजहांपुर 54338/54338 04319/04320 40 70
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64203/64214 04213/04214 20 45
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64204/64255 0429694297 20 45
  • लखनऊ-कानपुर मेमू 64211/64212 04295/04298 20 45
  • लखनऊ-अयोध्या मेमू 64215/64216 04203/04204 30 60
  • लखनऊ-बालामऊ 54331/54332 04355/04356 20 40
  • लखनऊ-कासगंज 55345/553460 5379/05380 65 115
  • प्रयागराज संगम-लखनऊ 54253/54254 04255/04256 50 100
कैंपस
  • मोहनलालगंज के सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 और 9 में दाखिले की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
  • केजीएमयू में टेक्निकल अफसर, रिसेप्शनिस्ट और टेक्निशियन के 17 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की तारीख 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा हेल्पलाइन
  • 24 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 6 जनवरी से हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है। बोर्ड के टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 पर दिन में 11 बजे से शाम 4 बजे तक छात्र मनौवैज्ञानिक समस्या का समाधान पा सकते हैं।
फ्लाइट की टाइमिंग में फेरबदल
  • इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है।
आईआरसीटीसी हेल्पलाइन
  • IRCTC पैकेज की लखनऊ से बुकिंग और जानकारी इस नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।
पासपोर्ट संबंधी समस्या के लिए ई-मेल करें
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए grv.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए legal.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।
  • पॉलिसी संबंधी जानकारी के लिए policy.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।

पुष्पा 2

गेम चेंजर

फतेह

मुफासा द लायन किंग

लूलू मॉल सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।

पुष्पा 2

मुफासा द लायन किंग

गेम चेंजर

फतेह

क्रॉउन मॉल सुबह 10 और 11 बजे तक।

पुष्पा 2

मुफासा द लायन किंग

गेम चेंजर

फतेह

शालीमार गेटवे सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।
सर्राफा- आज का भाव
ज्वेलरी भाव
सोना

78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)

चांदी 90,700 रुपए प्रति किलो
पेट्रोल-डीजल का दाम..
पेट्रोलियम कीमत

पेट्रोल

94.58 रुपए प्रति लीटर
डीजल 87.68 रुपए प्रति लीटर
CNG 93.96 रुपए प्रति किलोग्राम है
तापमान

अधिकतम 26 डिग्री

न्यूनतम, 8 डिग्री

हवा की रफ्तार

15 कि.मी प्रति घंटा

शहर का AQI अधिकतम 350, न्यूनतम 100
आज का मौसम दिन भर धुंध छाई रहेगी।

शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर-

हमसे संपर्क कीजिए

यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version