Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में डंपर की टक्कर से बच्ची की मौत: माता-पिता के...

लखनऊ में डंपर की टक्कर से बच्ची की मौत: माता-पिता के साथ दावत में जा रही थी, शुभम सिनेमा के पास हुआ हादसा – Lucknow News



लखनऊ के कैसरबाग थानाक्षेत्र में शुभम सिनेमा के पास बुधवार रात तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी से जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो जबकि पिता का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए मर्चरी में रखवा द

.

सदर आज़ाद माहौल के रहने वाले परवेज कुरैशी स्थित एक निजी होटल में कुक का काम करते है। बुधवार रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी तबस्सुम ल, बेटी नमरा (5) और बेटे अरहान (3) के साथ स्कूटी से मेहंदी गंज दावत में जा रहे थे। लालबाग स्थित शुभम सिनेमा के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे परवेज स्कूटी लेकर गिर गए। बेटी नमरा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि पिता परवेज कुरैशी के हाथ व कमर में चोट लग गई। राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने नमरा को मृत घोषित कर दिया। परवेज का इलाज चल रहा है।बच्ची की मौत की खबर सुनकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में परवेज के रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया। सैकड़ों की तादाद ने लोग अस्पताल में जुट गए। मामले इंस्पेक्टर कैसरबाग का कहना है कि डंपर को जब्त करके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version