वाणिज्य कार्यशाला में शेयर बाजार की जानकारी देते वक्ता।
लखनऊ में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें शेयर बाजार में निवेश और व्यापार पर चर्चा हुई।
.
कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रो. उत्तम कुमार ने छात्रों और शिक्षकों को शेयर बाजार की मूलभूत जानकारी दी। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से बाजार की कार्यप्रणाली को सरलता से समझाया।
व्यापार रणनीतियों के बारे में जागरूक किया
वाणिज्य विभाग की कार्यशाला में गेस्ट का सम्मान करते आयोजक।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को निवेश के नियम, जोखिम प्रबंधन और व्यापारिक रणनीतियों के बारे में जागरूक करना था। प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के अनुभव और बाजार विश्लेषण से जुड़ने का अवसर मिला।
बीकॉम और एमकॉम के छात्रों ने लिया हिस्सा
कार्यशाला में बीकॉम, एमकॉम और शोध के 127 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें दिव्यांग और सामान्य विद्यार्थी दोनों शामिल थे। उद्घाटन सत्र में प्रो. वी.के. सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. विनीत, डॉ. चंद्र प्रकाश और डॉ. रणजीत कुमार जैसे गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्र प्रकाश ने किया। संयोजिका डॉ. कौशिकी सिंह ने धन्यवाद दिया।