लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात दारोगा मनोज राय को सोमवार दोपहर एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे ड्यूटी पर जा रहे दरोगा गंभीर घायल हो गए। टक्कर के बाद बाइक डीसीएम के नीचे फंस गई। मौके से डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की
.
हरकंशगढी चौकी में तैनात मनोज राय सोमवार दोपहर करीब एक बजे ड्यूटी पर जा रहे थे। बाइक से हरकशगंढी कट से चौकी के लिए मुड़ने लगे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दरोगा की बाइक डीसीएम के नीचे फंस गई। दरोगा मनोज राय गंभीर रुप से घायल हो गए।
मौके पर चालक गाड़ी छोड़कर फरार
घटना के डीसीएम चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई। तभी किसी ने चौकी प्रभारी गुड्डू प्रसाद को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद ने घायल साथी मनोज राय को आनन-फानन विद्या अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां दारोगा मनोज राय का इलाज चल रहा है। एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर अमर सिंह ने विद्या हास्पिटल पहुंचकर घायल दारोगा मनोज राय का हाल जाना। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया घायल दारोगा की तहरीर पर डीसीएम व अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।