भाजपाइयों के साथ पीड़िता भी थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। देहलीगेट थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने जिम मालिक पर लव जिहाद करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि जिम मालिक उसे हिंदू नाम बताकर मिला और उससे दोस्ती की। जब दोनों की बातचीत होने लगी
.
पीड़िता का आरोप है कि जिम मालिक उसे सारसौल स्थित एक होटल में लेकर गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच लिए, जिसके दम पर वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच उसे पता चला कि आरोपी ने अपना नाम भी गलत बताया है।
भाजपाइयों के साथ पीड़िता पहुंची थाने
भाजपा नेता संजू बजाज समेत दर्जनों भाजपाइयों के साथ पीड़िता थाने पहुंची। उसने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात 2 साल पहले हड्डी गोदाम चौराहे पर द फोर्स नाम जिम में हुई थी। वह अपने भाई के साथ एक्सरसाइज करने जिम में जाया करती थी। यहीं पर उसकी मुलाकात जिम के मालिक से हुई थी, वह उसे एक्सरसाइज करने की ट्रेनिंग देता था।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी उसका पीछा करने लगा और दोस्ती करने की इच्छा जतार्इ। लेकिन पीड़िता ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। आरोपी लगातार उसका पीछा करता रहता था और दोस्ती करने की बात करता था। फिर उनकी बात शुरू हो गई और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
राजा बनकर मिला आरोपी रईस
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जिम मालिक का नाम रईस है, जबकि उसने अपना नाम राजा बताया था। राजा नाम बताकर ही वह उससे मिलता था और खुद को हिंदू बताता था। काफी समय बात उसे आरोपी की सच्चाई के बारे में पता चला। लेकिन लोकलाज के डर से वह उसका विरोध नहीं कर पा रही थी और लगातार पीड़ा झेल रही थी।
मस्जिद लेकर गया, नमाज पढ़ने का बनाया दबाव
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब आरोपी की सच्चाई उसके सामने आई तो वह उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोपी उसे जबरन मस्जिद और मजारों पर ले जाने लगा और नमाज पढ़ने का दबाव बनाता था। लगातार पीड़ा झेलने के बाद अब वह हिम्मत कर पाई है और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़िता को आश्वासन दिया गया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है, जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके।