Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 2 स्टूडेंट्स को निकाला: वॉर्डन...

लखनऊ में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 2 स्टूडेंट्स को निकाला: वॉर्डन को पीटा था; जांच में दोषी पाए गए, स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट शुरू – Lucknow News


लखनऊ के डॉ.राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने 2 स्टूडेंट्स को निलंबित कर दिया। आरोपी स्टूडेंट ने फेयरवेल के दौरान वॉर्डन की पिटाई की थी। कुलपति द्वारा गठित की गई जांच टीम ने 5 में से 2 स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से निकालने की संस्तुति दी है। जिसके

.

डॉ.राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.शशांक शेखर ने बताया कि बीते शनिवार को कैंपस में हुए फेयरवेल के दौरान हुए हंगामें और बवाल को लेकर कुलपति द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने CCTV फुटेज सहित कई साक्ष्यों को गहनता से परखा है। इसके बाद 2 छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए। 10 अप्रैल से एक LLM और एक पीएचडी छात्र को तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया हैं।

लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में डीजे बंद कराने को लेकर विवाद हो गया।

लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।

लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में थप्पड़ मारने के बाद वीडियो वायरल हो गया है। विवि प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है।

लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में हुए विवाद की जांच के लिए विवि प्रशासन ने जांच समिति बना दी है।

कुलपति ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यीय टीम

सोमवार को कुलपति प्रो.अमर पाल सिंह ने पूर्व कुलपति डॉ.संजय सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। इस समिति में डॉ.शशांक शेखर, डॉ.शकुंतला संगम, डॉ. अमनदीप सिंह और डॉ.मनोज कुमार को भी शामिल किया गया है। समिति को 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी।

जांच शुरू होने के बाद ही डिटेल पता चल पाएगा

जांच कमेटी की अगुआई कर रहे पूर्व कुलपति प्रो. संजय सिंह ने बताया कि हर साल ये इवेंट होता हैं। देर रात में डीजे बंद कराने के समय स्टूडेंट्स थोड़ी देर और चलाने की बात कहते हैं पर उन्हें समझा बुझाकर कर शांत करा दिया जाता हैं।

इस बार शनिवार को फेयरवेल पार्टी थी। शाम 6 बजे तक मैं खुद भी कैंपस में था। तब तक सब कुछ सामान्य था। वॉर्डन के साथ मारपीट की अभी मुझे जानकारी नहीं हैं। आज यानी मंगलवार से जांच शुरू होनी, एक बार जांच शुरू होने के बाद ही डिटेल जानकारी मिल पाएगी।

स्टूडेंट्स के नशे में होने का लगा आरोप

आरोप हैं कि फेयरवेल पार्टी के दिन बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स नशे में धुत थे। इनमें कई स्टूडेंट्स इस कदर शराब के नशे में थे कि खुले आम गाली-गलौज कर रहे थे। रात 11 बजे के बाद जब प्रोक्टोरिल बोर्ड और गार्ड डीजे बंद कराने पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने इसका विरोध किया। आधे घंटे की मोहलत देकर प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्यों ने जब देखा कि स्टूडेंट्स मान नहीं रहे तो थोड़ी सख्ती दिखाई। जबरन डीजे बंद करवाया।

ब्लूटूथ स्पीकर जब्त करने पर स्टूडेंट्स हुए बेकाबू

आरोप ये लग रहा है कि इस दौरान मौके पर रहे प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य और पीजी हॉस्टल वार्डन प्रसेनजित कुंडडू के साथ स्टूडेंट्स ने मारपीट की। इनमें LLB के 4th ईयर और 5th ईयर स्टूडेंट्स के शामिल होने का आरोप हैं। कहा जा रहा हैं कि कुछ LLM स्टूडेंट्स भी मौके पर थे।

आधी रात को कुलपति आवास का हुआ घेराव

घटना के बाद स्टूडेंट्स ने आधी रात को कुलपति प्रोफेसर अमरपाल सिंह की आवास का घेराव किया। जमकर नारेबाजी भी हुई। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स आधी रात को कुलपति आवास के सामने खड़े होकर नारेबाजी कर रहे हैं।

इनमें कई फीमेल स्टूडेंट्स भी दिख रही हैं। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स की डिमांड थी कि कुलपति बाहर आकर उनकी शिकायत को सुनें। काफी देर तक जब कुलपति नहीं निकले तो स्टूडेंट्स में इसको लेकर भी आक्रोश दिखा। देर रात तक चले इस हंगामे के बाद किसी तरह स्टूडेंट्स कुलपति आवास के सामने से हटे।

सिक्योरिटी गार्ड्स के हेलमेट में कैमरा फिट, दोषियों की पहचान होगी आसान

डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि हंगामा करने वाले सभी स्टूडेंट्स की पहचान करना मुश्किल नहीं होगा। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सभी सदस्यों के बयान भी लिए जाएंगे। पूरी तरह निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी तय हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version