बीबीडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ के बीबीडी क्षेत्र के रानीखेड़ा में उन्नाव मौरवां निवासी अनीस सिंह उर्फ गोलू (24) का दिसंबर 2024 को शव मिला था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर उसके पांच दोस्तों के खिलाफ बीबीडी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।
.
पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि एफआईआर अनीस के पिता शिव प्रताप सिंह की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है। शिव प्रताप ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो दिसंबर 2024 को बेटा अनीस पेशी पर लखनऊ गया था। जहां से गोसाईंगंज के सलौली गांव निवासी अपने मामा के घर गया था। अगले दिन सुबह दो साथी बाइक से बेटे को मृत अवस्था में घर के बाहर छोड़कर भाग गए थे। अनीस की मामी किरन और साधना ने दोनों को भागते हुए देखा था। जिसकी शिकायत थाने पर की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते कोर्ट की शरण ली। कोर्ट आदेश पर गोसाईंगंज निवासी मन्नू सिंह, गुरु प्रसाद, रामजी, राजा सिंह और कल्लू सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।