पुलिस आरोपियों के विषय में जानकारी जुटा रही है।
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में साइबर ठगों ने गूगल रेटिंग टॉस्क पूरा कर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर ठगी की। हजारों रुपए ठग लिए। पीड़ित ने मंगलवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई है।
.
दूसरी तरफ गुडंबा और पारा थाना में ठगी के शिकार लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। हर बार देते थे नया टॉस्क मड़ियांव निवासी शशांक दुबे ने बताया कि 3 अप्रैल को उनके वाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज आया था। संपर्क करने पर जालसाजों ने उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ा।
उसके बाद ट्रैक्सन टेक्नालॉजी कंपनी के जरिए गूगल रेटिंग टॉस्क दिए। पहले उन्हें टॉस्क पूरा करने पर पैसा मिला, लेकिन बाद में रोज नया टॉस्क देना शुरू कर दिया गया। ज्यादा पैसा पाने के चक्कर में उनके कहने पर 99 हजार से अधिक रुपए निवेश कर दिए। उसके बाद ठगों ने पैसा देने की जगह नंबर ब्लाक कर दिया।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी पारा के बुद्धेश्वर चौराहा निवासी बृजमोहन ने बताया कि 17 अप्रैल को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बैंक कर्मी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली। जिसके कुछ देर बाद क्रेडिट कार्ड से 13 हजार रुपए कट गए।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह सहारा स्टेट रोड पर लगे एटीएम बूथ से पैसे निकालने गए थे। इसीबीच दो युवक आ गए। उन्होंने मशीन बंद होने का झांसा देकर बातों में फंसाया और उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसकी जानकारी बैंक खाते से तीन बार में 49 हजार रुपए निकलने का मैसेज आने पर हुआ।