Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में शटरिंग गिरने से मजदूर की मौत: भाई के साथ...

लखनऊ में शटरिंग गिरने से मजदूर की मौत: भाई के साथ स्लैब डालते समय हुआ हादसा; सिर और सीने में आई गंभीर चोट – Lucknow News



नाका पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

लखनऊ में नाका इलाके में मंगलवार देर शाम स्लैब ढालने के दौरान शटरिंग गिर गई। शटरिंग में दो मजदूर दब गए। जिन्हें आसपास की लोगों की मदद से निकाला गया। गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रिफर

.

पुलिस के मुताबिक बाजारखाला गुलजानगर निवासी रोहित मजदूरी करता है। मंगलवार को वह अपने भाई विपिन उर्फ बल्लू (34) के साथ राजेंद्र नगर में निवासी सुमन कांत के निर्माणाधीन मकान में काम करने गया था। जहां फर्स्ट फ्लोर पर शटरिंग लगाने के बाद स्लैब ढालने का काम हो रहा था।

शटरिंग पर खड़ा था शाम करीब छह बजे विपिन शटरिंग पर खड़ा था। इसी दौरान शटरिंग भरभरा कर गिर गई। जिससे बिल्डिंग मटेरियल और शटरिंग में विपिन दब गया और उसका भाई रोहित चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने बल्ली और पटरों के बीच फंसे विपिन को बाहर निकाला।

सिर और सीने में आई गंभीर चोट विपिन के सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी। घायल विपिन को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां से घायल को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में घायल को मृत घोषित कर दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version