दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
लखनऊ में मंगलवार रात गोमतीनगर के विवेक खंड स्थित मकान में आग लग गई। घर में मौजूद बुजुर्ग दंपती आग लगने पर शोर मचाते हुए घर के बाहर निकल आए। जिनकी चीख सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए और पुलिस को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आ
.
बेडरूम में लगी आग से सामान जल गया
आग से कमरे में रखा अधिकतर सामान जल गया।
गोमतीनगर एफएसओ विवेक खंड निवासी सुभाष चंद्र शर्मा (75) के घर आग की सूचना पर दो दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंचे। जहां घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे में आग लगी थी। जिसे समय रहते पानी की बौछार कर बुझा लिया गया। जिससे घर में आग नहीं फैली और फर्स्ट फ्लोर और थर्ड फ्लोर पर बने कमरे आग की चपेट में आने से बच गए। आग से बेडरूम का सारा सामान जल गया। दीवारों का प्लास्टर टूटकर गिर गया और पास के कमरे में रखा कुछ सामान भी जल गया। आग लगने पर सुभाष चंद्र अपनी पत्नी विनोद मिश्रा के साथ बाहर निकल आए। जिससे दोनों बच गए।