नगर निगम परिसर में शव रख कर नौकरी और मुआवजा की मांग करते परिजन।
लखनऊ में कपूरथला चौराहे के पास मंगलवार को बिना नंबर की तेज रफ्तार XUV की टक्कर से घायल सफाईकर्मी राहुल की शुक्रवार को मौत हो गई। नगर निगम ऑफिस के सामने परिजनों शव रखकर हंगामा किया। परिजनों ने कार सवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजा की मांग की मांग
.
अनियंत्रित कार ने मारी थी टक्कर
कार की टक्कर से घायल राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
भाई मनीष ने बताया कि मंगलवार सुबह XUV महानगर मार्ग से कपूरथला चौराहे की ओर से आते वक्त बेकाबू हो गई। उसने सड़क किनारे खड़े नगर निगम के संविदा सफाईकर्मी भाई राहुल वाल्मीकि को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में रिक्शा ठेलिया और स्कूटी में टक्कर मार दी। उसके बाद कार सड़क किनारे पार्किंग में लगे एंगल में जाकर फंस गई। कार की टक्कर से सफाई कर्मी राहुल, स्कूटी सवार राजकुमार और उनकी बेटी अस्मिता (10) घायल हो गए।
लोगों ने कार उठाकर युवक को निकाला
कार टक्कर मारकर फुटपाथ पर लेग एंगल में फंसकर रुक गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार रुकने से स्कूटी सवार युवक पहिए के नीचे आने से बच गया। राहगीरों ने कार का पिछला हिस्सा उठाकर नीचे फंसे राजकुमार को निकाला गया। राजकुमार ने बताया कि वह बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, उसी वक्त हादसा हुआ।
चार मई 2024 को हुई थी शादी
घटना के बाद एकत्र परिजन।
बाबूगंज निवासी राहुल के भाई मनीष ने बताया कि राहुल की चार मई 2024 को नीलू से शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी नीलू बेहोश हो गई। किसी तरह परिजनों ने पूरे परिवार ने संभाला। भाई बीमारी में भी नौकरी करने गया था। जिससे गंदगी नहीं रहे। इसके बाद भी नगर निगम और ठेकेदार ने इलाज तक में कोई मदद नहीं की। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि भाई मनीष की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। कार चालक की तलाश की जा रही है।