Homeबिहारलखीसराय में आगजनी से निपटने की तैयारी: सुरक्षा के लिए अग्निशमन...

लखीसराय में आगजनी से निपटने की तैयारी: सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग ने बनाया विशेष प्लान, 12 लाख की आबादी को होगा फायदा – Lakhisarai News



लखीसराय जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने गर्मी के मौसम में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत जिले की लगभग 12 लाख की आबादी को सुरक्षित रखने का लक्ष्य रखा गया है।

.

जिले में आग से निपटने के लिए बड़े और छोटे मिलाकर कुल 9 दमकल वाहन तैनात किए गए हैं। अग्निशमन पदाधिकारी देवेन्द्र प्रसाद के अनुसार, विभाग के पास पर्याप्त संसाधन और प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद हैं। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचेंगी।

आग के लिहाज से इलाका ‘हॉटस्पॉट’ घोषित

विभाग ने दियारा इलाकों, सूर्यगढ़ा और बड़हिया प्रखंड को आग के लिहाज से ‘हॉटस्पॉट’ घोषित किया है। इन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। प्रशासन पूरे जिले में जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को आग से बचाव के उपाय और सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मी में फसल कटाई के बाद खेतों में बचे अवशेषों को जलाने, बिजली के शॉर्ट सर्किट और गैस रिसाव से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। प्रशासन ने लोगों से आग की किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version