शेरघाटी डीएसपी 2 संजीत प्रभात और बाराचट्टी थाने की पुलिस टीम ने लूट के दौरान गोली मारने वाले गिरोह के 3 अपराधियों को पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों ने 22 अप्रैल की रात लहसुन कारोबारी को लूट के दौरान रकम नहीं मिलने पर 3 गोली मार दी थी। पुलिस ने प्राथमिक
.
पकड़े गए अपराधियों के पास एक पिस्टल और 11 कारतूस बरामद किए हैं। बहरहाल पकड़े गए 3 अपराधियों के 3 अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। इस बात की जानकारी एसपी सिटी रामानंद कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। बता दें कि अपराधियों की गोली से घायल विजय प्रसाद का फिलहाल पटना में एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। विजय प्रसाद शहर के नामी मिठाई कारोबारी प्रमोद लड्डू के रिश्तेदार हैं।
बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छिनरी पुल के पास तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल, 22 अप्रैल की रात लहसुन कारोबारी की गाड़ी जंगल में पंक्चर हो गई थी। गाड़ी पर लहसुन लोड था, जिसे जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। पंक्चर वाला पहिया बदलने के बाद जैसे ही गाड़ी स्टार्ट कर कारोबारी बढ़ने ही वाला था कि जंगल से तीन लुटेरे निकले और गाड़ी को घेर कर ड्राइवर को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन वो पहले लुटेरों से भिड़ा, फिर बच कर भाग निकला।
इसी बीच लुटेरों ने लहसुन कारोबारी की तलाशी, लेकिन पैसा नहीं मिलने पर उसे तीन गोलियां मार दी। तीनों गोलियां पेट के निचले हिस्से में लगी थी। इसी बीच डायल 112 मौके पर पहुंची तो लुटेरे जंगल में भाग गए। पुलिस की मदद से कारोबारी को सरकारी अस्पताल फिर मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया था, लेकिन वहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था।
सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित की गई थी एसआईटी
इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सिटी एसपी रामानन्द के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी की जिम्मेदारी शेरघाटी डीएसपी 2 संजीत प्रभात को दी गई थी। पीड़ित के बयान पर बाराचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। संजीत प्रभात ने पारंपरिक और तकनीकी विधि की मदद लेते हुए तीनों अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने विनय कुमार को सबसे पहले पकड़ा। विनय कुमार ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के दौरान सूर्यदेव सिंह ने फायरिंग कर दी थी। विनय की निशानदेही पर सोमिया गांव से गुड्डु कुमार को पकड़ा गया।
फिर भोक्ताडीह गांव से तीसरा आरोपी सूर्यदेव सिंह भी गिरफ्तार कर लिया गया। सूर्यदेव के कब्जे से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
मैगजीन में था छह जिंदा कारतूस
एसपी सिटी ने बताया कि पिस्टल को खोलने पर छह जिंदा कारतूस निकले जबकि गमछे में लिपटे पांच और कारतूस भी बरामद किए गए। आर्म्स और कारतूस की बरामदगी के आधार पर एक नया केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पकड़े गए सभी अपराधी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।