Homeबिहारलाठी-तलवार का प्रदर्शन, खेल तमाशा भी दिखाया: समस्तीपुर में श्रीराम की...

लाठी-तलवार का प्रदर्शन, खेल तमाशा भी दिखाया: समस्तीपुर में श्रीराम की प्रतिमा का विसर्जन, बड़े वाहनों की एंट्री पर रही रोक – Samastipur News


समस्तीपुर शहर के अंबेडकर नगर में धूमधाम के साथ रामनवमी मनाई गई। सोमवार शाम पूजा-अर्चना के बाद श्री राम की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन को लेकर शहर में जुलूस भी निकाला गया।

.

जुलूस के दौरान लोगों ने प्रारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान पूजा समिति के सदस्यों के साथ ही वार्ड आयुक्त सुजय कुमार गुड्डू, सूरज राम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-तलवार का प्रदर्शन भी किया। खेल तमाशा भी दिखाया गया।

श्री राम की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा।

जुलूस को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ तैनात थी पुलिस

जुलूस को देखते हुए नगर पुलिस भी मुस्तैद थी। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस वालों की तैनाती की गई थी। पुलिस बल पूजा स्थल से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक जुलूस में साथ-साथ थी। जुलूस के कारण लगने वाले जाम से निपटने के लिए शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश करने वाले बड़े वाहनों पर पाबंदी लगाई गई थी। इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष शिवकुमार यादव जुलूस की मॉनिटरिंग करते नजर आएं।

जुलूस में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version