Homeझारखंडलाडिया एक्सक्लूसिव लहंगा शोरूम की दूसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन,बैंक मोड़ टेक्सटाइल...

लाडिया एक्सक्लूसिव लहंगा शोरूम की दूसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन,बैंक मोड़ टेक्सटाइल मार्केट में खुला नया ब्राइडल और पार्टी वियर शोरूम, ग्राहकों में दिखा उत्साह

धनबाद, 14 अप्रैल 2025:धनबाद शहर की फैशन प्रेमी महिलाओं के लिए एक और शानदार ठिकाना तैयार हो गया है। लाडिया एक्सक्लूसिव लहंगा शोरूम की दूसरी ब्रांच का बैंक मोड़ टेक्सटाइल मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर भव्य उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन लाडिया परिवार, गणमान्य अतिथियों एवं ग्राहकों के संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

शोरूम के ऑनर दीपक लाड़िया ने बताया कि यह शोरूम विशेष रूप से ब्राइडल लहंगा, पार्टी वियर लहंगा और साड़ियों के लिए समर्पित है। यहां की सबसे खास बात यह है कि हर डिजाइन को अनुभवी डिजाइनरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो पहली नजर में ही ग्राहकों का ध्यान खींच लेते हैं।उन्होंने बताया कि वाजिब कीमतों और एक्सक्लूसिव डिजाइनों के कारण लाडिया शोरूम ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

उद्घाटन समारोह में कृषि बाजार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक कटेसरिया, बैंक मोड़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, भाजपा नेता नितिन भट्ट, महेन्द्र अग्रवाल, मनोज पोद्दार सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।ग्राहकों ने भी शोरूम के शानदार कलेक्शन और बेहतर सेवाओं की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version