शहडोल जिले के सोहागपुर में एक युवक के साथ लूट की वारदात सामने आई है। सिंगरौली निवासी अभिषेक कुमार गुप्ता से तीन बदमाशों ने एक लाख रुपए की लूट की। अभिषेक जबलपुर की एक कंपनी में स्वैप मशीन लगाने का काम करता है।
.
घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। अभिषेक कोतमा से लौटते समय देर रात शहडोल पहुंचा। उसने स्टेशन जाने के लिए बाइक सवार से लिफ्ट मांगी। बदमाशों ने 30 रुपए में स्टेशन छोड़ने की बात कही। लेकिन वे उसे स्टेशन न ले जाकर चार घंटे तक शहर में घुमाते रहे। इस दौरान बदमाशों ने शराब भी पी।
दो मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हुए आरोपी
रात करीब एक बजे बदमाश अभिषेक को सोहागपुर के ग्राम छतरपुर ले गए। वहां उसके दो मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए। कुल मिलाकर एक लाख रुपए की लूट की गई। इसके बाद पीड़ित पैदल ही थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। घटना के बाद शहर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। पुलिस ने गश्त बढ़ाने का फैसला लिया है।