Homeमध्य प्रदेशलिव इन में रह रही महिला की संदिग्ध मौत: शव नर्मदा...

लिव इन में रह रही महिला की संदिग्ध मौत: शव नर्मदा में फेंका, परिजन ने हाईवे रोक थाने का घेराव किया – Khargone News


खरगोन जिले के ऊन में लिव इन रिलेशन में रह रही महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी साले और जीजा ने उसके शव को 150 किलोमीटर दूर निसरपुर कुक्षी स्थित नर्मदा के बैकवॉटर में फेंक दिया। जानकारी मिलने पर शनिवार शाम आक्रोशित परिजन व ग

.

4 माह से अलग मकान में रह रही थी

ऊन खुर्द गांव की शादीशुदा 20 वर्षीय महिला पति से अलग रह रही थी। शुक्रवार उसकी मौत की खबर से परिजनों में आक्रोश फैला। करीब 4 माह से ऊन में शादीशुदा युवक राहुल वर्मा (27) के साथ लिव इन में महिला रह रही थी।

पुलिस की आरंभिक जांच में सुसाइड का मामला

पुलिस की प्रारम्भिक जांच में लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने आत्महत्या कर ली। राहुल और उसके जीजा ने डर के मारे शव को धार जिले के निसरपुर में नर्मदा नदी के बैक वाटर में फेंक दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की। पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल और उसके जीजा विशाल से पूछताछ कर रही है। आरोपी आत्महत्या के बाद डर के चलते शव फेंकने का कह रहे है।

एसपी बोले- वैधानिक कार्रवाई करेंगे

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया पुलिस, एसडीआरएफ की टीम होमगॉर्ड दल ने शव को बैक वॉटर में दिनभर ढूंढा। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version