देवास में एक युवक से शादी के नाम पर 1.70 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित दिनेश भाट ने 29 अक्टूबर 2024 को औद्योगिक क्षेत्र थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
.
दिनेश की पहचान उज्जैन के नौगांव निवासी पिंटु सिंह से हुई थी। पिंटु ने दिनेश की शादी के लिए याकुब, अमृतलाल और राधाबाई से मिलवाया। उन्होंने प्रतिभा नाम की युवती से शादी कराने का वादा किया। प्रतिभा को इंदौर के मांगलिया चौराहा निवासी पिंकी की बहन बताया गया।
कोर्ट मैरिज और मंदिर में हुई थी शादी 26 अक्टूबर 2024 को दिनेश और प्रतिभा की कोर्ट मैरिज और मंदिर में शादी कराई गई। लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही प्रतिभा दिनेश के घर से भाग गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आरोपियों पर धारा 318(2), 83, 3(5) बीएनएस के तहत केस बनाया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई।
अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने पिंटु सिंह, याकुब चाचा, अमृतलाल कुमावत और राधाबाई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। 19 मई को राकेश उर्फ जयंतीलाल धुर्वे को पकड़ा गया। 20 मई को पिंकी और रामभरोसे मेहरा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ जारी पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह एक रैकेट की तरह काम कर रहे थे, जो शादी के नाम पर ठगी करते थे।