चंदौली के पास दो बिजली के पोल टूटने से पूरे क्षेत्र में बिजली बाधित हो गई।
पानीपत में बुधवार को शाम होते ही अचानक मौसम में बदलाव आ गया। पहले आसमान में बादल छाए। इसके बाद जबरदस्त तूफान आया। इस तेज रफ्तार धूलभरी आंधी में छतों से हल्का सामान तक उड़कर दूसरी जगह पर जाने लगा। वहीं, तूफान के दौरान जिले में दर्जनों जगहों पर बिजली के
.
शाम करीब सवा 7 बजे जिले के अधिकांश जगहों पर बत्ती गुल हो गई। तूफान थमने के बाद प्रशासनिक कर्मचारी और अधिकारी भी नुकसान होने वाली जगहों पर पहुंचे। जहां पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है। टूटे खंभों को किसी तरह सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।
आंधी-तूफान में हुए नुकसान की तस्वीरें…
जीटी रोड पर टोल प्लाजा की छत के उड़े परखच्चे।
छाजपुर कलां में बिजली का खंभा एक खड़ी कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
गांव सुताना के पास पेड़ टूट कर बिजली की तारों पर गिर गया।