लुधियाना| वारदात करने आए तीन लुटेरों में से एक को पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गार्ड व 2 कर्मियों ने पकड़ लिया। जबकि उसके 2 साथी भाग गए। पकड़े गए लुटेरे को पेट्रोल पंप कर्मियों ने पीटकर रस्सी से पिलर से बांध दिया। इस दौरान आरोपी की मौत हो गई। इसके बाद पुल
.
पार्क में शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो पेट्रोल पंप कर्मी शव पार्क में फेंकते नजर आए। फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों को हिरासत में लिया है। बुधवार की सुबह किसी ने समराला चौक से चीमा चौक जाती सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट पार्क में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने जब वहां नजदीक ही स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे देखे तो सारा माजरा समझ आया। पेट्रोल पंप के मुलाजिमों ने बताया कि मंगलवार रात 11:30 बजे तीन लोग पेट्रोल पंप में दाखिल हुए।
उन लोगों ने वहां टायर और पंक्चर का सामान उठा लिया। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड व दूसरे कर्मियों ने एक को पकड़ लिया, जबकि बाकी दो भाग निकले। उन्होंने आरोपी को पीटा और रस्सी के साथ पिलर से बांध दिया। कर्मियों ने बताया कि इसके बाद वे लोग जाकर सो गए। उन्हें नहीं पता कि कब उक्त आरोपी की मौत हो गई। सुबह जब दूसरी शिफ्ट के कर्मी आए, तब उन्होंने देखा तो आरोपी की मौत हो चुकी थी। उन लोगों ने आरोपी के शव को उठाया और ले जाकर साथ लगते पार्क में फेंक दिया।