Homeपंजाबलुधियाना में नाबालिग से रेप: भाई ने बेड पर सोई नहीं...

लुधियाना में नाबालिग से रेप: भाई ने बेड पर सोई नहीं देखा तो ढूंढा,पीड़िता बोली-पड़ोसी धमकाकर खाली प्लाट में ले गया – Ludhiana News


पंजाब के लुधियाना में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। किशोरी को फोन करक धमकियां देकर उससे पिछले 3 महीने से पड़ोसी दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के भाई के बयानों पर थाना लाडोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को जानकारी देते हुए किशोरी के भा

.

दीवार फांद कर घर वापस आती दिखी भाई को किशोरी

उसने काफी तलाश की लेकिन कही कुछ पता नहीं चला। पीड़ित मुताबिक वह बहन की तलाश करता हुआ मोबाइल की फ्लेश लाइट जगाकर उसे छत्त पर ढूंढने चला गया। उसने देखा कि उसकी बहन घर के नजदीक एकखाली प्लाट से घर की दीवार फांद कर वापस घर आ रही थी।

थाना लाडोवाल।

उसके पूछे जाने पर उसकी बहन ने बताया कि आरोपी गगनदीप उर्फ गगना पिछले 3 महीने से उसके साथ फोन पर बातें करके जबरदस्ती धमकियां दे रहा है। वह उससे कई बार गलत काम कर चुका था। धमकियां और डराने के बाद आरोपी गगनदीप उसे अक्सर खाली कमरे में लेजाक उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बना रहा है।

इस मामले में थाना लाडोवाल की पुलिस ने आरोपी गगनदीप निवासी गांव तलवंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version