Homeपंजाबलुधियाना में बस ड्राइवर की पिटाई: बाइक से हो गई थी...

लुधियाना में बस ड्राइवर की पिटाई: बाइक से हो गई थी टक्कर, युवक ने फोन कर साथियों को बुलाया, सड़क जाम किया प्रदर्शन – Ludhiana News


बस ड्राइवरों को समझाते हुए पुलिस

लुधियाना में सोमवार बाद दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बस और बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस चालक की पिटाई कर दी। आरोप है कि बस चालक की पगड़ी तक उतार दी। जिसके बाद भड़के बस चालकों ने सड़क जाम लगा दिया किया। स

.

लुधियाना के गिल रोड के पास एक सरकारी बस पटियाला की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस गिल रोड के पास पहुंची तो बाइक के साथ टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार ने फोनकर अपने साथियों को मौके पर बुलाया और बस चालक की पिटाई शुरू कर दी। बस चालक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी पगड़ी भी उतार दी।

बाइक सवार और बस चालक झगड़ते हुए

हमदर्दी के बावजूद की पिटाई

बस चालक ने बताया कि बाइक सवार रांग साइड से आ रही थी। जैसे ही उसकी टक्कर हुई तो उसने बस को साइड कर रोक दी और नीचे उतरकर बाइक चालक का हालचाल जाना। लेकिन हमदर्दी जताने के बावजूद बाइक सवार ने उसके साथ गाली गलौच की और पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

बस चालकों द्वारा लगाया गया जाम

भड़के बस चालकों ने लगाया जाम

घटना के बाद भड़के बस चालकों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बस चालकों ने कहा कि बाइक सवार ने बदमाशी की है। पुलिस ने मौके पे पहुंचकर समझाकर किसी तरह करके रोड को खुलवाया।

दोनों पक्षों को बुलाया है थाने

मामले की जांच कर रहे थानेदार बलविंदर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने में बुला लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी देखने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version