पीड़िता सुखजीत कौर अपनी बेटी के साथ।
लुधियाना में बेटी होने पर ससुराल वालों ने बहू को जिंदा जला दिया। उसे गंभीर हालत में दयानंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सास-ससुर की तलाश जारी है।
.
घटना दो दिन पहले की थाना सिंधवा बेट के गांव सवद्दी कला की है। पीड़िता सुखजीत कौर इस समय दयानंद मेडिकल कॉलेज (DMC) में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। पुलिस ने पीड़िता की बड़ी बहन सुमनप्रीत कौर की शिकायत पर पति गुरप्रीत सिंह, सास मनजीत कौर और ससुर अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दयानंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल महिला।
9 साल पहले हुई थी शादी
सुमनप्रीत के अनुसार, उनकी बहन की शादी 9 साल पहले टेम्पो ड्राइवर गुरप्रीत सिंह से हुई थी। शादी के एक साल बाद सुखजीत ने बेटी गुरनूर को जन्म दिया, जो अब 8 साल की है। दो दिन पहले सुमनप्रीत को मुल्लापुर के पंडोरी नर्सिंग होम से फोन आया कि उनकी बहन को जले हुए हालत में छोड़ा गया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
चौकी भूदड़ी के इंचार्ज और जांच अधिकारी एएसआई दलजीत सिंह ने बताया पीड़िता खुद बयान देने की स्थिति में नहीं है। आरोपी पति गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।