Homeराज्य-शहरदेहरा में हुई पहली मैराथन: बुजुर्गों समेत सैकड़ों लोगों ने लिया...

देहरा में हुई पहली मैराथन: बुजुर्गों समेत सैकड़ों लोगों ने लिया भाग, 5-10 किमी दौड़ में मोहित-अंजली ने मारी बाजी – Dehra News




हिमाचल प्रदेश के देहरा में पहली बार हिमाचल वॉरियर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित मैराथन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। मैराथन का उद्घाटन एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने किया। “फिट देहरा, हिट देहरा” के संदेश के साथ आयोजित मैराथन में 5 और 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। विजेताओं को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित मैराथन में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी उत्साह दिखाया। 70 वर्षीय जोगिंद्र पाल, 60 वर्षीय डॉ. जगदीश और 50 वर्षीय सुनीता परमार की भागीदारी ने युवाओं को प्रेरित किया। देहरा ग्राउंड से हरिपुर रोड तक आयोजित दौड़ में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मोहित ने प्रथम, राजीव ने द्वितीय और रजत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग में अंजली विजेता रहीं, जबकि शीतल और नैना ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को क्रमशः 3100, 2100 और 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने की घोषणा 5 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में जोरावर प्रथम, गुलाम नवी द्वितीय और अंशुल तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पूनम ने पहला, शानू ने दूसरा और पल्लवी ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को क्रमशः 1500, 1100 और 501 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने की घोषणा की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version