लुधियाना में घर के बाहर बैठी महिला के कान से बाली झपट कर भाग रहे एक्टिवा सवार दो बदमाश।
पंजाब के लुधियाना में शिंगार सिनेमा नजदीक रंजीत पार्क के पास घर के बाहर बैठ कर बातें कर रही महिला को एक्टिवा सवार बदमाशों ने शिकार बना लिया। महिला के कान में पहनी बाली झपट कर बदमाश फरार हो गए। महिला ने काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश उसके हाथ नहीं आए।
.
इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में भी काफी सहम है।
जानकारी देते हुए महिला बलबीर कौर।
गली में बैठ बातें कर रही थी महिलाएं,एक्टिवा सवार ने झपटी बाली
जानकारी देते हुए महिला बलबीर कौर ने कहा कि वह गली में अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ कुर्सियां लगा कर बैठी हुई थी। आपस में सभी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक्टिवा सवार बैखौफ स्नेचर आए। पहले उन्होंने एक्टिवा स्लो की। अचानक उसकी कुर्सी के नजदीक आकर पीछे बैठे युवक ने कान को हाथ डाल कर बाली खींच ली।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए लुटेरे
बाली खींचने के कारण कान पर भी काफी चोट आई है। सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा लुटेरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। बलबीर कौर ने कहा कि अब हालात यह बन गए है कि महिलाएं अपने घरों के बाहर भी सुरक्षित नहीं है। इलाके में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है। नशे के लिए जो स्नेचर इस तरह की वारदातें करते है उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करे।
पीड़िता द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने महिला के बयानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।