किसान नेता हरिंदर सिंह जानकरी देते हुए।
लुधियाना में आज इसडू भवन में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई। इसमें किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की है। बैठक में पंजाब और हरियाणा से पहुंचे किसान नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की क
.
बैठक के बाद किसान नेता हरिंदर सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस ट्रैक्टर मार्च में सभी किसान संगठनों को शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और पंजाब सरकार दोनों किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
हरिंदर सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें मिलकर किसानों के हितों की अनदेखी कर रही हैं। यह ट्रैक्टर मार्च किसानों की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एक हिस्सा होगा। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, आंदोलन जारी रहेगा।