बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख रुपए के गहने चुरा लिए। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। दुकानदार ने बताया कि इसके पहले भी उनकी दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है। पहली बार 2016 में और दू
.
एकारसी निवासी पीड़ित दुकानदार राजा शंकर ने बताया कि उनकी दुकान एकारसी बगेन गोला पथ पर है। रोज की तरह रात 7 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए। सुबह आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि दुकान का मुख्य गेट टूटा हुआ है। दुकान पहुंचने पर देखा गया कि तिजोरी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए गए हैं।
CCTV कैमरे में कैद हुआ वारदात
उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोरों को चोरी करते देखा गया। वे गेट और तिजोरी तोड़कर गहने लेकर पैदल ही निकलते नजर आ रहे हैं। फुटेज के अनुसार, चोर एक घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देते रहे। चोरी की घटना कटर और नुकीले लोहे की रॉड से किया गया है। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
बगेन गोला थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। चोरी के स्थान से कुछ दूरी पर एक झुमका बरामद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश जारी है।
रात्री गश्ती व्यवस्था को सख्त करने की मांग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर व्यापारी वर्ग में आक्रोश है। लोगो का कहना है कि सोशल मीडिया पर बक्सर पुलिस जितना सक्रिय है। धरातल पर उतना मजबूत नहीं दिख रही। वे रात्रि गश्ती व्यवस्था को सख्त करने की मांग कर रहे हैं।