नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रिटिश स्पोर्ट्सकार ब्रांड लोटस की पॉपुलर स्पोर्ट्स कार एमिरा दैनिक भास्कर की टीम के पास ड्राइव के लिए आई। हमारी टीम ने ड्राइव के दौरान इसकी खूबियों और कमियों को जाना। जिसे हम वीडियो के जरिए आपसे शेयर कर रहे हैं…
स्पोर्ट्स कार की सबसे खास बात भारतीय सड़कों के लिए ट्यून्ड इसके सस्पेंशन हैं, जो इसे डेली ड्राइव के लिए परफेक्ट बनाते हैं। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 4.3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। और इसकी टॉप स्पीड 290kmph है।