हरियाणा के भिवानी जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लोहारू के डिटेक्टिव स्टाफ ने छह लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। उप निरीक्षक विनोद कुमार अपनी टीम के साथ कतवार गांव के बस अड्डे पर गश्त कर रहे थे।
.
पुलिस ने छापेमारी कर दबोचे
पुलिस की टीम को सूचना मिली कि गांव बुशाण की बनी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में खरकड़ी माकवान के कर्मबीर, मांढण के रामदास, भारीवास के अरविंद, संडवा के हरकेश, थिलोड के कृष्ण और साहलेवाला के संदीप शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से ताश के पत्ते और 28,300 रुपए बरामद किए हैं।
जुआ अधिनियम के तहत केस
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बहल में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिला पुलिस भिवानी जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।